भाजपा नेता ने मैनपुरी उपचुनाव से पहले डिम्पल यादव पर लगाया ये बड़ा आरोप!

समाजवादी पार्टी ने शनिवार को रामपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग में शिकायत की है। सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी व पार्टी के वरिष्ठ नेता केके श्रीवास्तव

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा द्वारा मतदाताओं को डराने व धमकाने की शिकायत भाजपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला से की है। भाजपा ने अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराने की मांग की है। सहकारिता मंत्री व भाजपा के प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सपा के अराजक तत्वों को काबू करने के लिए पुलिस फोर्स बढ़ाए जाने की मांग की है।

जेपीएस राठौर ने कहा कि सपा चुनाव जीतने के लिए साड़ी, स्वेटर व नकद पैसा बांट रही है। जेपीएस राठौर ने कहा कि सपा के कार्यकर्ता बूथ कैप्चरिंग करने के फिराक में हैं और उन्होंने अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची भी भेजी। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी 30 नवंबर को इस मामले की भाजपा की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी। उन्होंने कहा कि मतदाता डरे हुए हैं, ऐसे में उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाए ताकि वह भयमुक्त होकर मतदान कर सकें। सपा ने की रामपुर के एसपी को हटाने की मांग

 

समाजवादी पार्टी ने शनिवार को रामपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग में शिकायत की है। सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी व पार्टी के वरिष्ठ नेता केके श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। सपा ने रामपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक शुक्ला, सीओ सिटी अनुज पहलवान, कोतवाली प्रभारी गजेन्द्र त्यागी व थानाध्यक्ष सुरेन्द्र पचौरी को तत्काल रामपुर से बाहर स्थानांतरित करने की मांग की।

Related Articles

Back to top button