अखिलेश पर बढ़के केशव प्रसाद मौर्य , ट्वीट कर बोली ये बड़ी बात !

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के सीएम वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के सीएम वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.  केशव प्रसाद मौर्य ने कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव चुनाव में मिली हार की वजह से बहकी बहकी बातें करते हैं. बीजेपी 25 साल सत्ता में कार्यकर्ताओं के परिश्रम, जनता के आशीर्वाद और मोदी माडल पर काम से बनी रहेगी.

केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा, ‘अखिलेश यादव पहले बीजेपी के खिलाफ अपने 125 विधायकों को एक साथ एकत्रित कर लें. मैं जानता हूं चुनावों में लगातार पराजय से बिगड़े स्वास्थ्य के कारण आप बहकी बहकी बात करते हैं. बीजेपी 25 साल सत्ता में कार्यकर्ताओं के परिश्रम, जनता के आशीर्वाद और मोदी माडल पर काम से बनी रहेगी.’ केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख पर कहा, “अखिलेश यादव मुझसे घृणा करते हैं. विधानसभा में अखिलेश का प्यार मेरे प्रति सबने देखा है. अखिलेश यादव खुद डूबने वाले हैं वो मुझे क्या मुख्यमंत्री बनाएंगे.” वहीं उन्होंने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “राहुल गांधी पहले अपनी पार्टी को जोड़ें, देश कहां टूटा है कि जोड़ने निकले हैं.”

क्या था ऑफर?
दरअसल, बीते दिनों अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को एक ऑफर दिया था. उन्होंने कहा था कि केशव प्रसाद मौर्य 100 से ज्यादा विधायक लेकर आए तो समाजवादी पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री के लिए बाहर से समर्थन दे देगी. अब सपा प्रमुख के इसी बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है.

अखिलेश यादव ने कहा था कि केशव प्रसाद मौर्य बहुत कमजोर आदमी हैं. वे आज भी 100 विधायक लेकर आएं, हम उन्हें समर्थन करेंगे. उन्हें बिहार से उदाहरण लेना चाहिए. जो बिहार में हुआ वो यूपी में क्यों नहीं हो सकता है. वो एक बार बता रहे थे कि उनके पास सौ से ज्यादा विधायक हैं. वो आज भी आएंगे तो हम उन्हें समर्थन कर देंगे.

बता दें कि एक महीने पहले ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ा है. उन्होंने अब आरजेडी के साथ सरकार बना ली है. वहीं अब वे बीजेपी खिलाफ विपक्ष को लामबंद करने में भी लगे हुए हैं.

Related Articles

Back to top button
World Photography Day 2023 National Book Lovers Day सूर्य कुमार यादव दिल्ली विश्वविद्यालय के शीर्ष 3 कॉलेज