यूपी में तबादले: किसी का गाली वाला ऑडियो Viral.. तो कोई महाकुंभ में.. फिर भी अफसरों को मनचाही पोस्टिंग

लखनऊ – उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 24 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इनमें 2 एडीजी, 3 आईजी, 9 डीआईजी और 10 एसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं। खास बात यह है कि 7 जिलों के पुलिस कप्तानों को भी बदल दिया गया है।

सोमवार देर रात और मंगलवार सुबह जारी किए गए दो अलग-अलग आदेशों से इन तबादलों की पुष्टि हुई है। कहा जा रहा है कि प्रशासनिक स्तर पर यह बदलाव कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने तथा आगामी चुनावी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। मगर विपक्ष यूपी में लगातार हो रहे इन तबादलों पर सवाल उठा रहा है।

अयोध्या और गोरखपुर के SSP की अदला-बदली

अयोध्या के एसएसपी राज करन नैय्यर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर का एसएसपी बनाया गया है। वहीं गोरखपुर के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर को अयोध्या का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है। राज करन 2012 बैच के अधिकारी हैं और 31 दिसंबर 2025 को प्रमोशन के बाद डीआईजी बनने वाले हैं। उन्होंने बीई बायोटेक्नोलॉजी और एमटेक नैनोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई की है। जून 2023 से वे अयोध्या में तैनात थे।

गौरव ग्रोवर 2013 बैच के अफसर हैं और लगभग तीन साल से गोरखपुर के कप्तान थे। अयोध्या जैसे संवेदनशील जिले की जिम्मेदारी अब उनके कंधों पर है।

मुजफ्फरनगर, इटावा, फतेहपुर और कौशांबी के कप्तान बदले

  • संजय कुमार, जो अब तक इटावा में तैनात थे, को मुजफ्फरनगर का एसएसपी बनाया गया है। वे राज्य पुलिस सेवा से प्रमोट होकर आईपीएस बने हैं।
  • बृजेश श्रीवास्तव, जो ढाई साल से कौशांबी के एसपी थे, अब इटावा के एसएसपी बनेंगे। वहीं, राजेश कुमार को पहली बार जिले की कमान दी गई है, वे अब कौशांबी के एसपी होंगे।
  • अनूप सिंह, 2014 बैच के अधिकारी, जो पूर्व में थानेदार को वायरलेस पर गाली देने के मामले में सुर्खियों में रहे थे, अब फतेहपुर के एसपी बनाए गए हैं।
  • संदीप कुमार मीना (2018 बैच) को पहली बार जिले की कमान मिली है, वे अब अंबेडकरनगर के एसपी होंगे।

राजीव नारायण मिश्र की मुख्यधारा में वापसी

राजीव नारायण मिश्र, जो प्रयागराज में पीएसी में डीआईजी पद पर थे, को गौतमबुद्धनगर का एडिशनल पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। उन्हें पहले करप्शन के आरोपों में घसीटा गया था, लेकिन क्लीन चिट मिलने के बाद अब उनकी मेन स्ट्रीम में वापसी हुई है।

वैभव कृष्णा को वाराणसी की जिम्मेदारी

वैभव कृष्णा, जो हाल ही में महाकुंभ 2025 में DIG के रूप में अहम भूमिका निभा चुके हैं, अब वाराणसी के DIG बनाए गए हैं। कहा जा रहा है कि यह सम्मानजनक तैनाती उन्हें कुंभ में बेहतर प्रदर्शन को लेकर दी गई है। हालांकि, कुंभ के दौरान मची भगदड़ में हुई मौतों के बाद इनकी कार्यशैली पर कई सवाल भी उठाए गए थे। बावजूद इसके इन्हे PM मोदी के क्षेत्र में बड़ी जिम्मेदारी दे दी गई है।

साथ ही वैभव कृष्णा को गौतमबुद्धनगर का एसएसपी रहने के दौरान, 9 जनवरी 2020 को एक अश्लील वीडियो सामने आने के बाद निलंबित किया गया था।

मोहित गुप्ता को गृह विभाग में बड़ी जिम्मेदारी

2006 बैच के आईपीएस मोहित गुप्ता, जो अब तक वाराणसी रेंज के आईजी थे, को गृह सचिव बनाया गया है। यह पद काफी समय से खाली पड़ा था और अब इसे भर दिया गया है।

अभिषेक सिंह को DIG सहारनपुर बनाया गया

अभिषेक सिंह, 2011 बैच के अधिकारी, जो कांवड़ यात्रा में दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के फैसले को लेकर चर्चा में आए थे, अब DIG सहारनपुर बनाए गए हैं। वे पिछले चार महीनों से मुजफ्फरनगर में एसएसपी के पद पर कार्यरत थे।

केएस इमैनुअल को मिली IG EOW की जिम्मेदारी

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे केएस इमैनुअल को अब IG EOW (आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन) बनाया गया है। वे पहले NSG और CISF जैसी केंद्रीय एजेंसियों में कार्यरत रह चुके हैं।

अजय साहनी को बरेली रेंज की कमान

मुख्यमंत्री के विश्वस्त अफसरों में शामिल अजय साहनी को अब बरेली का DIG बनाया गया है। वे पहले सहारनपुर रेंज की जिम्मेदारी निभा रहे थे।

प्रशांत कुमार द्वितीय को ADG प्रशासन बनाया गया

प्रशांत कुमार द्वितीय को प्रमोशन के बाद लखनऊ रेंज से हटाकर ADG प्रशासन नियुक्त किया गया है। इससे पहले यह जिम्मेदारी नीरा रावत के पास थी, जिन्हें अब केवल ADG UP-112 की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सत्येंद्र कुमार और उपेंद्र अग्रवाल को नई जिम्मेदारी

  • सत्येंद्र कुमार, जो पहले NCRB में थे और फिर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं, अब मुख्यालय में तैनात किए गए हैं।
  • उपेंद्र अग्रवाल, जो सुरक्षा मुख्यालय में IG के पद पर थे, अब नई जिम्मेदारियों के साथ पुलिस महकमे में सक्रिय भूमिका में रहेंगे।

शिव हरि मीणा को DIG तकनीकी सेवाएं बनाया गया

2010 बैच के आईपीएस शिव हरि मीणा, जो रामपुर, सुल्तानपुर, झांसी जैसे जिलों में कप्तान रह चुके हैं, को DIG तकनीकी सेवाएं नियुक्त किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button