उत्तरप्रदेश: ड्राइविंग लाइसेंस नहीं तो लगाया गया करेंट, 3 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज

उत्तरप्रदेश से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पीछले कुछ दिनो से देखा जा सकता है की उत्तरप्रदेश में ट्रैफिक पुलिस अपने काम को ईमानदारी व निष्ठा से कर रही है, क्योंकि उन पर प्रशासन ने इस संदर्भ में दबाव बनाया है। ऐसे में ही उत्तरप्रदेश ट्रैफिक पुलिस की बर्बता की एक तस्वीर सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) के देल्हूपुर में 19 वर्षीय युवक की पिटाई करने और उसे करंट लगाने के आरोप में 3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज किया गया है।

पीड़ित का आरोप है कि 10 मई को दारोगा रामानुज यादव और दो सिपाहियों ने उसकी मोटरसाइकल को रोका और ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर थाने ले जाकर उसे पीटा। जिसके बाद युवक को एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक ने पुलिसकर्मियों पर गाली-गलौच करने का भी लगाया आरोप। पुलिसवालों के ऊपर केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

Related Articles

Back to top button