यूपी में चिकित्सा अधिकारियों के तबादले, देखिए पूरी लिस्ट

48 चिकित्साधिकारियों के तबादले के आदेश जारी कर दिए गए

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के निदेशक व अपर निदेशक स्तर के अधिकारियों का मंगलवार को तबादला किया गया। इसमें वह अधिकारी भी शामिल हैं जो अभी प्रोन्नति पाकर निदेशक व अपर निदेशक बने हैं। सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रविन्द्र की ओर से 48 चिकित्साधिकारियों के तबादले के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक ओपेक चिकित्सालय बस्ती डा. अरुण प्रकाश चतुर्वेदी को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल, लखनऊ का निदेशक बनाया गया है। वहीं निदेशक (पैरामेडिकल) डा. आलोक कुमार श्रीवास्तव को बलरामपुर अस्पताल, लखनऊ का निदेशक बनाया गया है। अभी तक निदेशक (पीएचसी) के पद पर तैनात डा. रेनू श्रीवास्तव वर्मा को निदेशक (चिकित्सा उपचार) के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

निदेशक के पद पर प्रोन्नति पाने वाले अधिकारियों की तैनाती

इसी तरह निदेशक के पद पर प्रोन्नति पाने वाले जिन अधिकारियों को तैनाती दी गई है उसमें डा. अशोक कुमार को निदेशक (केंद्रीय औषधि भंडार) स्वास्थ्य महानिदेशालय, डा. संगीता श्रीवास्तव को निदेशक (परिवार कल्याण), डा. अनीता औली को निदेशक (मातृ एवं शिशु कल्याण), डा. किरण सचान निदेशक (स्वास्थ्य ), डा. लिली श्रीवास्तव को निदेशक मानसिक रोग चिकित्सालय वाराणसी, डा. रागिनी रानी गुप्ता निदेशक (महिला उपचार एवं नर्सिंग), डा. मनीषा अग्रवाल को निदेशक मानसिक रोग चिकित्सालय बरेली, डा. अरुणा रानी चंद्रा को निदेशक (पीएचसी), डा. आभा वर्मा निदेशक (राष्ट्रीय कार्यक्रम), डा. ज्योति कुमारी निदेशक (संक्रामक रोग) और डा. निरूपमा दीक्षित को निदेशक (पैरामेडिकल), स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के पद पर तैनात किया गया है। वहीं दूसरी ओर अपर निदेशक (संक्रामक रोग) गिरिजा शंकर वाजपेयी को लखनऊ मंडल का अपर निदेशक बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button