आज बनारस पहुंचेगी गंगा यात्रा, होगा भव्य स्वागत

बीजेपी की गंगा के निर्मल और स्वच्छ रखने की मुहिम की कड़ी में शुरू हुई गंगा यात्रा आज गाजीपुर से होते हुए बनारस की सीमा में प्रवेश कर जाएगी। इनके वाराणसी – गाजीपुर बार्डर पर प्रवेश करने के बाद भव्य स्वागत किया जाएगा और दो दिवसीय इस कार्यक्रम में दर्जनों बीजेपी के वरिष्ठ नेता सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री और केंद्रीय मंत्री शिरकत भी करेंगे। इस आयोजन के बीच बीजेपी गंगा यात्रा के हर पड़ाव पर सभा करने की तैयारी भी कर चुकी है।

इसी आयोजन के तहत आज वाराणसी के राजघाट पर  गंगा यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। जिसमे सूबे के डिप्टी सीएम सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय शामिल होकर सभा के बाद शाम करीब 5 बजे दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की ओर से आयोजित दैनिक आरती स्थल पर यात्रा की आवगानी करने के लिए खुद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रहेंगे और सभा के माध्यम से लोगों को भागीरथी के सन्देश देंगे। वही रात्रि प्रवास के बाद दूसरे दिन सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी के अस्सी घाट के सुबहे बनारस मंच पर गंगा यात्रा का स्वागत कर एक सभा करने के बाद यात्रा को आगे की ओर रवाना करेंगे। इस पूरे कार्यक्रम को देखते हुए जहॉ पार्टी ने सभी तैयारियां कर ली है, वही कई वीआईपी के शामिल होने की सूचना आने के बाद प्रशासन भी कमर कस चुका है।

Related Articles

Back to top button