आज CM योगी करेंगे बाल सेवा योजना शुभारंभ, बच्चों को देंगे आर्थिक मदद

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) गुरुवार को बाल सेवा योजना (Baal Seva Yojna) के जरिये कोरोना में बेसहारा हुए बच्चों को आर्थिक मदद देंगे. यूपी मे कोरोना संक्रमण के दौरान बेसहारा हुए जिले के 176 बच्चों को चिन्हित किया गया है. आज इन बेसहारा बच्चो को कुल 12000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी. सरकार ने इसके लिये अधिकारियों से हर ज़िले में सर्वे कराया था, जिसमे जानकारी मिली थी कि चिन्हित बच्चे मे 6 बच्चों के माता-पिता की मौत हो चुकी है, जबकि 170 बच्चों के माता या पिता दोनों में से एक का निधन हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन बच्चों को प्रतिमाह 4000 रूपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. इसमें कोरोना संक्रमण के कारण बेसहारा हुए प्रदेश के सभी बच्चों को आर्थिक सहायता दी जाएगी. तीन महीने में ये राशि चार हज़ार रूपये के हिसाब से दी जायेगी. यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे लोकभावन में होगा. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगी.

Related Articles

Back to top button