आजमगढ़ जाएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल, दलित दंपति के परिवार से करेगा मुलाकात

आजमगढ़ डबल हत्या मामला

लखनऊ: आजमगढ़ में बीते रविवार की रात को हुई डबल हत्या को लेकर सियासत गरमा गई है। वहीं आज  सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आजमगढ़ जाएगा। यहां पर पिथौरपुर मेहनगर में दलित दंपति नगीना राम व उनकी पत्नी की हुई हत्या की जांच के साथ शोक संतप्त परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने करेगा। प्रतिनिधिमण्डल में कल्पनाथ पासवान विधायक, हवलदार यादव जिलाध्यक्ष सपा, श्रीराम जगराम पूर्व विधायक, विद्या चौधरी पूर्व मंत्री व दरोगा प्रसाद सरोज पूर्व सांसद शामिल है। 

पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, तरवां थाना क्षेत्र के तीथऊपुर गांव निवासी राम नगीना (55) पुत्र स्व. लालता चकबंदी विभाग में बतौर लेखपाल तैनात था। रविवार की रात वह घर पर सो रहा था। उसकी पत्नी मनसा देवी(52) भी साथ में सो रही थी। देर रात अज्ञात बदमाश घर में घुस आए और दंपती की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया। सुबह परिजनों व ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई।  शुरुआती जानकारी में पता चला है कि लेखपाल मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद तहसील के अंतर्गत चिरैयाकोट के किसी गांव में कार्यरत था और वहां पर चकबंदी का कार्य भी चल रहा था इसके अलावा उसने जो गांव में घर बनाया था वह गांव से थोड़ा सा हटके सड़क की तरह बनवाया था यहां पर आबादी नहीं के बराबर थी। जिस प्रकार से दोनों की बेरहमी से हत्या की गई है पुलिस कई कोण से घटना की जांच कर रही है या तो लूटपाट की नियत से या फिर चकबंदी के किसी विवाद की नियत से हत्या हो सकती है।

Related Articles

Back to top button