केंद्र ने रद्द किया गणतंत्र दिवस पर बंगाल की झांकी का प्रस्ताव, छिड़ी सियासी लड़ाई

26 जनवरी आने वाली है साथ ही गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां ज़ोरो पर हैं | हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर ज्यादातर झाकियां निकाली जाती हैं | इस बार भी केंद्र सरकार के पास राज्यों और मंत्रालयों से लगभग 56 प्रपोजल आए थे | वहीँ इस दौरान बंगाल सरकार ने भी केंद्र सरकार को एक प्रपोजल भेजा था | लेकिन केंद्र सरकार ने बंगाल की झांकी के प्रपोजल को ठुकरा दिया है |

वहीँ इस मुद्दे पर अब टीएमसी नेता मदन मित्रा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने कहा है कि ‘केंद्रीय सरकार ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के लिए पश्चिम बंगाल की झांकी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया’: यह बंगाल के इतिहास में नया नहीं है। दिल्ली को बंगाल से डर लगता है। वे दिल्ली में बंगाल की झांकी को रद्द कर सकते हैं लेकिन बंगाल, बंगाल में NRC और CAA को रद्द कर देगा।

बता दें की मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि झांकियों को लेकर करीब पांच दौर की बैठकें हुई थीं, जिनमें तय किया गया है कि कुल 22 प्रपोजल को मंजूरी दी गई |

Related Articles

Back to top button