बेतवा के किनारे रहने वालों सावधान! भारी बाढ़ के आसार

निवाड़ी जिले में दो दिनों से रुक -रुक कर हो रही बरसात के चलते उत्तरप्रदेश के माताटीला डेम से 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद ओरछा की बेतवा नदी उफान पर है | प्रशासन ने एलर्ट जारी कर दिया है | बता दें कि नदी का पानी पुल के 8 फुट ऊपर तक पहुंच चुका है | प्रशासन ने नदी के आसपास के गांवों समेत नदी किनारे अलर्ट जारी किया है | नदी के उफान पर आने के बाद बेतवा नदी के किनारे बने  पुरातत्विक स्मारकों समेत पर्यटक पुलिस चौकी ,मंदिर पानी की जद में है |

वही तकरीबन एक दर्जन दुकानो की गुमटियां डूब गई है | प्रशासन ने नदी किनारे बने प्राइवेट होटल को खाली करा दिया है | ग़ौरतलब है की पिछले वर्ष नदी के तेज बहाव के चलते होटल के अंदर पानी आ जाने के चलते प्रबंधन को करोड़ो का नुकसान हुआ था। कुल मिलाकर जिस तरह जिले व प्रदेश के अलग अलग इलाको में बरसात हो रही है उससे हालत और भी बिगड़ सकते है।

Related Articles

Back to top button