छोटे शहर प्रतापगढ़ के बेटे ने रचा इतिहास, गेट में पाया प्रथम स्थान।

प्रतापगढ़; निसंदेह बात तो यह है की अगर व्यक्ति अपने इरादों में कुछ ठान ले, तो वह उसे पा ही लेता है। ऐसे ही अपने हौसलों के दम पर मंजिल पाने वाले है प्रतापगढ़ के आशुतोष कुमार। ग्रामीण क्षेत्र से निकल के गेट के टॉपर बन चुके है आशुतोष। आपको बता दे की प्रतापगढ़ के आशुतोष ने पूरे देश में गेट की परीक्षा में अवल स्थान हासिल किया है। गेट की परीक्षा में अवल स्थान लाने से पहेली की संपूर्ण पढ़ाई आशुतोष ने अपने स्थानीय गांव से की हैं। इ

नकी सफलता से परिजन एवं इनके सभी साथी अत्यंत खुश हैं। 12 कक्षा की पढ़ाई पढ़ने आशुतोष रायबरेली गए थे। आपको बता दे आशुतोष कोटा के छात्र भी रह चुके है, उन्होंने वहां से JEE MAINS की तैयारी की थी। बीटेक स्नातक आशुतोष के पिता ने बताया की यह आईआईटी बॉम्बे से एमटेक कर रहे है। बेटे की नई उड़ान से पिता श्यामशंकर यादव फूले नहीं समा रहे है, उन्होंने कहा की बेटे आशुतोष एक सफल इंजीनियर बनने के लिए लगातार कठिन प्रयास कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button