देश के इतने बसावटों के पेय जल में आर्सेनिक की समस्या

नई दिल्ली,  देश में 78 बसावटों के पेय जल में आर्सेनिक की समस्या है जिनमें से 60 स्थान पश्चिम बंगाल में हैं ।
जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सोमवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि देश में वर्ष 2024 तक सभी लोगों को स्वच्छ पेय जल उपलब्ध करा दिया जायेगा ।

ये भी पढ़ें-जौनपुर के वन विहार का इतने लाख रुपए में होगा कायाकल्प

उन्होंने कहा कि 13819 बसावटों के पेय जल में आर्सेनिक की समस्या थी जिनमें से अधिकतर स्थानों में इस समस्या का समाधान कर दिया गया है । लगभग 1100 स्थानों पर राज्य सरकारों की ओर से आर्सेनिक की समस्या के समाधान के लिए कार्य किये जा रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि लोगों को स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्ष 2019 जल जीवन मिशन की शुरुआत की गयी है और सभी लोगों को साफ पेय जल देने के प्रयास किये जा रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button