डग्गामार वाहन पर हुई कार्रवाई से प्रभावित हुआ छात्र-छात्राओं का आवागमन

शहर में लगने वाले जाम, यातायात व्यवस्था को सुधारने और आए दिन हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हाल ही में डग्गामार वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की गई। इसको लेकर अब गांव से शहर तक पढ़ाई करने के लिए आने जाने वाले छात्र-छात्राओं के सामने बड़ी समस्या आई है। जिसको लेकर सोमवार को डीएम कार्यालय पहुंचे छात्र-छात्राओं ने धरना प्रदर्शन किया।

दरअसल, सोमवार को तितावी थाना क्षेत्र के गांव जसोई आदि के साथ छात्रों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी भी की। उनका आरोप है कि वे रोजाना अपने गांव से शहर पढ़ाई करने के लिए आती है, लेकिन कुछ दिनों से वाहनों का संचालन बंद होने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अब उन्हें कई किलोमीटर पैदल चलकर दूसरी बसों से आना पड़ता है, जिसमें उनका किराया भी ज्यादा लगता है। आरोप ये भी है कि शामली से आने वाली बसों के कंडेक्टर भी उनसे गलत व्यवहार करते है। छात्रों ने सिटी मजिस्ट्रेट अनूप सिंह को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की। बता दें कि हाल ही में जिला प्रशासन द्वारा डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई की गई थी जिसकी वजह से गांव में जाने वाले इन वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया। यह वाहन चालक रोडवेज बसों के मुताबिक कम किराया लेते थे। ऐसे में अब आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button