उपचुनाव में ‘हाथ’ के साथ लालू के लाल:अशोक राम की तेज प्रताप से हुई मुलाकात

कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस के लिए करेंगे चुनाव प्रचार

कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर तेज प्रताप चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे।

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बिहार विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे। इसके लिए वह फिलहाल कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर जाएंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक राम का दावा है- ‘तेज प्रताप कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस के लिए वहां से चुनाव प्रचार करेंगे। गुरुवार को हुई दोनों की मुलाकात में तय हुआ है।’

कुशेश्वरस्थान सीट पर अशोक राम के पुत्र अतिरेक कुमार कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। उनकी भिड़ंत RJD के गणेश भारती से है। वहां JDU के अमन हजारी भी मैदान में हैं। इधर, कांग्रेस नेता से तेज प्रताप की मुलाकात के मायने यह भी निकाले जा रहे हैं कि तेज, कांग्रेस में जाने की कवायद तो नहीं कर रहे, क्योंकि वह अपनी पार्टी RJD में अलग-थलग पड़ गए हैं।

वहीं, वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी के बयान के बाद तेज प्रताप यादव का गुस्सा आसमान पर है। जानकारी है कि वे उपचुनाव में इस गुस्से का इजहार करने में लगे हैं। अपनी राजनीतिक ताकत वे छात्र जनशक्ति परिषद के जरिए दिखाएंगे।

Related Articles

Back to top button