जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 के बाद लगे प्रतिबंधों पर आज आएगा सुप्रीम फैसला

जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के ज्यादातर प्रावधान खत्म करने के सरकार के निर्णय के बाद जम्मू कश्मीर में कई प्रतिबंध लगा दिए गए थें जिसका कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद सहित कई नेताओं ने विरोध किया था। आज इस पर सुप्रीम फैसला आने वाला है।

तीन सदस्यीय पीठ ने इन प्रतिबंधों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर पिछले साल 27 नवंबर को सुनवाई पूरी की थी। मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के आर्टिकल 370 के ज्यादातर प्रावधान खत्म करने के बाद लगाए गए प्रतिबंधों को 21 नवंबर को सही ठहराया था। केंद्र ने अदालत में कहा था कि सरकार के एहतियाती उपायों की वजह से ही राज्य में किसी व्यक्ति की न तो जान गई और न ही एक भी गोली चलानी पड़ी।

बता दें कि जम्मू कश्मीर में इंटरनेट , कॉलिंग सेवा बंद कर दी गई थी जिसके बाद वहां के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था साथ ही सरकार ने ये सब दंगा न हो इसलिए किया था।

Related Articles

Back to top button