दिल्ली एनसीआर में भारी भूकंप के झटके

दिल्ली-एनसीआर में रात्रि 10 बजकर 26 मिनट के आसपास भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.8 रही। जानकारी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र तुर्कमेनिस्तान, भारत, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उजबेकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान और किर्गिस्तान रहा।
सीस्मोलॉजी विभाग के मुताबिक रात 10:17 बजे कालाफगन, अफगानिस्तान से 90 किमी की दूरी पर यह झटके महसूस किए गए। भूकंप के तेज झटकों के चलते लोग घरों से बाहर निकल आये। इस दौरान लोगों में एक दहशत देखी गयी। सूत्रों के मुताबिक, भूकंप के झटके पूरे उत्तर भारत के लोगों ने महसूस किए। फिलहाल दिल्ली में अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। हालांकि इतना तेज भूकंप काफी नुकसान वाला साबित हो सकता था। हालांकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में कुछ लोगों की मौत और कुछ के हताहत होने की खबर है।

Related Articles

Back to top button