ओम प्रकाश राजभर का बड़ा हमला, कहा- मुसलमानों को BJP का डर दिखाकर वोट हासिल करती है सपा

ओम प्रकाश राजभर का बड़ा हमला, कहा- मुसलमानों को BJP का डर दिखाकर वोट हासिल करती है सपा

ओम प्रकाश राजभर का बड़ा हमला, कहा- मुसलमानों को BJP का डर दिखाकर वोट हासिल करती है सपा

 

UP News: सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सपा पर एक बार फिर जोरदार हमला बोला और कहा कि सपा मुसलमानों को बीजेपी का डर दिखाकर वोट हासिल करती है लेकिन उनका हक देने का समय मुंह मोड़ लेती है. ‘

 

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने गुरुवार को अपने ‘साथी दल’ समाजवादी पार्टी (SP) पर मुस्लिम समाज को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का डर दिखाकर उनका वोट लेने और उन्हें उसका हक नहीं देने का आरोप लगाया है. सपा से नाराज राजभर ने आरोप लगाते हुए कहा ”सपा मुस्लिम समाज को भाजपा का डरा दिखाकर उनका वोट ले लेती है, मगर जब मुस्लिम समाज (Muslim) को हक देने का समय आता है तो वह मुंह मोड़ लेती है.”

ओम प्रकाश राजभर ने सवाल किया ”सपा प्रमुख अखिलेश यादव की साल 2012 से 2017 के बीच रही सरकार में पुलिस विभाग में भर्ती हुई थी. उसमें मुस्लिम समाज को उनकी हिस्सेदारी के लिहाज से 20 प्रतिशत नौकरियां मिलनी चाहिए थी. क्या सपा के नेता स्पष्ट करेंगे कि कितने फीसद मुस्लिम युवकों को पुलिस में नौकरी मिली?” राजभर ने अखिलेश यादव की पूर्ववर्ती सरकार पर हमला करते हुए कहा कि तब रंगदारी वसूली से आम लोग भयाक्रांत रहा करते थे. उन्होंने दावा किया कि पिछले माह आजमगढ़ लोकसभा के उपचुनाव के दौरान वोट मांगते समय मतदाताओं ने उनसे कहा था कि वे ऐसे दल को क्यों वोट दें, जिसके शासन में वे सुरक्षित नहीं रह सकते.

 

सपा-सुभासपा के बीच तल्खी और बढ़ी

 

गौरतलब है कि सुभासपा ने इस साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव सपा के साथ मिल कर लड़ा था और उसे छह सीटों पर जीत मिली थी. मगर इस चुनाव के बाद से ही दोनों दलों के बीच तल्खियां बढ़ने लगी थीं. पिछले माह आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा के उपचुनाव में सपा की पराजय के बाद राजभर ने सपा प्रमुख के खिलाफ और खुलकर बोलना शुरू कर दिया और उन्हें वातानुकूलित कमरों में बैठकर राजनीति करने वाला नेता बताया था.

राजभर ने द्रौपदी मुर्मू को दिया समर्थन

 

राजभर ने सपा और बहुजन समाज पार्टी को साथ मिलकर अगला लोकसभा चुनाव लड़ने का सुझाव भी दिया, जिसे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह कहते हुए ठुकरा दिया कि उनकी पार्टी को किसी की सलाह की जरूरत नहीं है. सपा और सुभासपा के बीच दूरियां उस वक्त और भी बढ़ गईं, जब राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की प्रेस कांफ्रेंस में ‘खुद को नहीं बुलाये जाने’ से नाराज राजभर ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी के विधायक बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट देंगी.

Related Articles

Back to top button