पार्टी मुझे निकाल दे कोई परवाह नहीं: सपा सांसद शफीकुर्रहमान

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के दिन नजदीक आते जा रहे है, वही प्रदेश में चुनावी संग्राम जारी है। लेकिन इस बार सपा पार्टी के संसद ने खुद पार्टी पर सवाल खड़े किए हैं। संभल (उत्तर प्रदेश) से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार को चुनाव लड़ाने पर कहा है, “पार्टी से डरकर थोड़े ही काम करता हूं, पार्टी मुझे निकाल दे मुझे कोई परवाह नहीं है । ” बर्क ने आगे कहा, “मैं तो लोगों के लिए काम करता हूं। उन्होंने (अखिलेश यादव) इंसाफ नहीं किया।” ‘मैंने किसी को टिकट नहीं देने को कहा था लेकिन टिकट दिया गया। यह मेरे काम करने की शैली के खिलाफ है। निकाय चुनाव से पहले ही उत्तरप्रदेश की सियासत गर्म है, उसमे सपा सांसद के इस बयान से चुनाव पर क्या असर पड़ता है यह देखने वाली बात है।

Related Articles

Back to top button