चेकिंग के दौरान कार से 2 करोड़ 8 लाख से अधिक की नगदी व सोना बरामद,बीजेपी कार्यकर्ता का नाम आया सामने

मुजफ्फरनगर। निकाय चुनाव प्रचार के बीच मुजफ्फरनगर पुलिस ने आज दो करोड़ से अधिक की नकदी और 96 ग्राम सोना बरामद किया है। खतौली स्थित भगेला चेक पोस्ट पर एक आई-20 कार को चेकिंग के लिए रोका गया। कार मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के चाणक्यपुरी का रहने वाला शंशाक शर्मा चला रहा था।तलाशी लेने पर कार से 2 करोड़ 8 लाख 86,500 रुपये नकद और 96 ग्राम सोना बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार शशांक ने खुद को मेरठ का व्यवसायी बताया है, लेकिन बरामद नकदी के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे सका, सूत्रों के हवाले से मालूम हुआ है की यह नगदी बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा प्रचार के लिए मुईया करवाई गई है, हालाकि ड्राइवर इसकी पुष्टि नहीं कर पाया है। जिसके बाद पुलिस ने रुपये कोषागार में जमा करा दिए, आयकर विभाग को भी मामले की सूचना दे दी गई है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस लगातार जिले में सीमा सहित विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चला रही है।

Related Articles

Back to top button