जानिए क्यों रद्द हुआ सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल का नामांकन.

UP MLC चुनाव मे अखिलेश यादव को मिला बड़ा झटका, सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल का पर्चा हुआ खारिज.

जानिए क्यों रद्द हुआ सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल का नामांकन.

UP MLC चुनाव मे अखिलेश यादव को मिला बड़ा झटका, सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल का पर्चा हुआ खारिज. वही दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशियों का निर्वाचन तय हो चुका है. दो सीटो पर होने वाले चुनाव के लिए पहले से ही नाम तय थे, भाजपा की ओर से धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला पासवान वही दूसरी ओर सपा से जनजातिय समाज की तरफ से कीर्ति कोल ने नामांकन पत्र दाखिल किया था.

कीर्ति कोल का पर्चा खारिज होने के बाद सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लगा झटका. बताया जा रहा है उम्र कम होने की वजह से कीर्ति कोल का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया, विधान परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए कम से कम 30 वर्ष की आयु होनी चाहिये. और कीर्ति कोल की आयु सिर्फ 28 वर्ष होने के कारण उनका नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया.

कीर्ति कोल का नामांकन खारिज होने के बाद, भाजपा के दोनों उम्मीदवारों का बिना किसी विरोध के निर्वाचन कर लिया गया.

 

 

 

Related Articles

Back to top button