देवेंद्र फडणवीस के शपथग्रहण के खिलाफ शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में की याचिका दर्ज

महाराष्ट्र में सरकार गठन एक गंभीर मोड़ लेती दिखाई दे रही है। देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण को लेकर शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। इसके साथ ही शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी, तीनो पार्टियां राज्यपाल का आदेश रद्द करने की मांग कर रही है।

तीनो पार्टियों के अनुसार राज्यपाल ने उन्हें सरकार गठन के लिए उचित समय नहीं दिया था। वहीँ बीजेपी को सरकार गठन के लिए अत्यधिक लाभ दिए गए हैं। देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को क्रमशः मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ दिलाई। जबकि इसके लिए ज़रूरी कागजात बीजेपी के पास मौजूद नहीं थे। वहीँ अजित पवार द्वारा दिखाए गए कागज़ में एनसीपी पार्टी के विधायकों की उपस्तिथि के हस्ताक्षर थे। उनमे कहीं भी उनके समर्थन का प्रमाण नहीं दिया गया। ऐसे में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ कैसे ग्रहण की।

Related Articles

Back to top button