फडणवीस द्वारा रखी बिन मौसम बारिश पर होने वाली एक महत्वपूर्ण बैठक से शिवसेना ने किया किनारा

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सस्पेंस जारी है | शिवसेना नेता और विधायक, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात टाल रहे हैं | इसी बीच शिवसेना ने बिन मौसम बारिश पर होने वाली एक महत्वपूर्ण बैठक से भी किनारा कर लिया | दरअसल शिवसेना के नेता और विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे उस कैबिनेट सब कमेटी में शामिल हैं, जो मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाली थी |

मुख्यमंत्री आवास पर एक बैठक प्रस्तावित थी जिसमें बिना मॉनसून के होने वाली बारिश पर चर्चा होने वाली थी | एकनाथ शिंदे ने इस बैठक से किनारा कर लिया है और औरंगाबाद के लिए निकल गए | चुनाव परिणामों के बाद शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के बीच पहली सीधी मुलाकात होने वाली थी | हालांकि शिवसेना नेता और राज्यमंत्री विजय शिवरते बैठक में शामिल होने के लिए सीएम आवास पर पहुंच गए |

नई सरकार के गठन में मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों दलों के बीच रस्साकशी जारी है | शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सरकार गठन पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी है, बीजेपी को सरकार बनाने के लिए पहला अवसर देना चाहिए. अगर बीजेपी सरकार बनाने में फेल होती है तो हम सरकार बनाएंगे. संजय राउत ने इस दौरान दस्तावेज भी दिखाए और कहा कि हमरे पास बहुमत है.

Related Articles

Back to top button