शिवराज सिंह चौहान किया स्मार्ट रोड उद्यान, पीपल का पेड़ लगाकर दिया ये संदेश

भोपाल,  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट रोड उद्यान में पीपल का पौधा रोपा।

चौहान ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण बचाने और भविष्य के पर्यावरणीय संकटों को कम करने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से कहा कि वह एक पौधा अवश्य लगाएं। उन्होंने प्रदेश की जनता से अनुरोध किया है कि वह भी प्रतिवर्ष और संभव हो तो प्रतिमाह एक पौधा अवश्य लगाएं। यह संपूर्ण मानव समाज और सृष्टि के हित में है।

ये भी पढ़े- राजस्थान में नौवें दिन भी जारी है पटवारियों का धरना प्रदर्शन, जानिए क्या है मांग

मुख्यमंत्री ने कोरोना से बचाव के लिए नागरिकों द्वारा फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग आदि उपायों को बनाए रखने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि कोरोना फिर से पैर न पसारे, इसके लिए हम सभी को सजग रहना है। इंदौर और भोपाल में कुछ पॉजिटिव प्रकरण आने के बाद यह सावधानियां बहुत आवश्यक हो गई है। शासन ने मेलों में विशेष रूप से सावधानी बरतने के निर्देश भी जारी किए हैं।

चौहान ने कहा कि हमें प्रदेश को इस संकट में नहीं फंसने देना है, इसलिए प्रत्येक नागरिक अपने स्तर पर सजग रहे और कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाने में पीछे न रहे। किसी तरह की लापरवाही को अंजाम न दिया जाए।

Related Articles

Back to top button