शिवराज ने बालिका के मृत्यु मामले में विशेष जांच दल गठित करने के दिए निर्देश

भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में एक बालिका की असमय मृत्यु के संबंध में विशेष जांच दल गठित करने के निर्देश दिए हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस मामले में आज मुख्यमंत्री निवास में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गयी। बैठक चौहान ने भोपाल में यौन शोषण कांड में पीड़िता की मौत के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि घटना में दोषी अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। पूरे मामले की जांच एसआईटी से कराई जाए।

ये भी पढ़ें-नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा को लेकर कही ये बात, जानिए क्या

बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह , मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, भोपाल कलेक्टर अवीनाश लवानिया, डीआईजी इरशाद वली, मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी मकरंद देउस्कर, संचालक जनसंपर्क आशुतोष प्रताप सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button