बांग्लादेश: लगातार चौथी बार PM बनेगी शेख हसीना

बांग्लादेश की मौजूदा पीएम शेख हसीना 76 लगातार चौथी बार प्रधानमंत्री पद पर बैठने जा रही है। रविवार 7 जनवरी को हुए आम चुनाव में हसीना की पार्टी अवामी लीग ने संसद की 300 में से 204 सीटें जीत ली । इस बार 299 सीटों पर वोटिंग हुई थी।

हसीना लगातार आठवीं बार चुनाव जीत रही है। गोपालगंज -तीन सीट से उन्होंने बांग्लादेश सुप्रीम पार्टी के कैंडिडेट एम निजामुद्दीन लश्कर को 2.49 लाख से ज्यादा वोटो के अंदर से हराया। हसीना को 2 लाख 49 हजार 965 तो वहीं दूसरी तरफ निजामुद्दीन को सिर्फ 469 वोट मिले। हसीना पहली बार 1986 में चुनाव जीती थीं।

 

हिंदुओं ने भी हसीन को ही वोट दिया बांग्लादेश में 10% आबादी वाले हिंदुओं के वोट सारे अवामी लीग को गए और शेख हसीना की जीत पक्की हो गई। इससे कई सीटें तो ऐसी है जहां‌ हिंदू वाटर 20 – 40% तक है। हिंदू- बौद्ध -ईसाई ओइक्या परिषद के संस्थापकों में से एक राणा दास गुप्ता ने कहा इन सीटों पर हिंदू आबादी खतरे में है इसलिए हिंदुओं ने हसीन को वोट दिया।

Related Articles

Back to top button