राजद्रोह का आरोपी शरजील इस तरह हुआ बिहार से गिरफ्तार !

जेएनयू के छात्र शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। बिहार के जहानाबाद से शरजील को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस ने मंगलवार दोपहर को गिरफ्तार किया है। इससे पहले सोमवार रात को उसके भाई और दोस्त को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। शरजील को दिल्ली, बिहार, असम, अरुणाचल, मणिपुर और उत्तर प्रदेश की पुलिस को कई दिनों से तलाश जारी थी। इस ऑपरेशन में पुलिस टीम का नेतृत्व दिल्ली पुलिस के डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश कर रहे थे।

बता दें कि जेएनयू स्टूडेंट शरजील इमाम पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप था। सरजील इमाम का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मंच से असम को भारत से काटने की बात कर रहा है |उसने कहा है कि मुसलमानों को अपनी ताकत दिखाते हुए कम से कम 1 महीने तक असम का संपर्क भारत से काट देना चाहिए। इसके लिए रेलवे ट्रैक पर इतना मलवा डाल देना चाहिए कि उसे साफ करते करते कम से कम 1 महीने का समय लग जाए।

 

(न्यूज़ नशा इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता)

Related Articles

Back to top button