शामली : आशिक मिजाज फर्जी स्वास्थ्यकर्मी की हुई लाइव पिटाई, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

जनपद शामली में फर्जी स्वास्थ्यकर्मी बनकर युवक को आशिकी करना उस समय भारी पड़ गया जब मोहल्लेवासियों ने पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। युवक को लोगो ने एक के बाद एक जमकर लात घुसो से नवाजा और फिर उसे पुलिस बुलाकर उसके हवाले कर दिया। इस पूरी घटना को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली कहां है जहां पर युवक की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि वीडियो सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शांति नगर का है जहां पर मोहल्ले वासियों ने एक युवक की पकड़ कर लात घुसा से जमकर धुनाई कर दी। आरोप है कि उक्त युवक पहले तो दिन में फर्जी स्वास्थ्य कर्मी बंद कर मोहल्ले में पहुंचा और वहां पर अपने आप को कोरोना योद्धा बताकर एक महिला का सैंपल लिया और मोबाइल नंबर मांगा तो महिला ने अपने पति का नंबर लिखवा दिया। जिसके बाद उसने उक्त नंबर पर फोन किया जो कि महिला का न होकर उसके पति का था उसने उसे फोन कर अपने आप को स्वास्थ्यकर्मी बताया आउट कहा कि आपकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है और उसका नंबर आप हमें दे दीजिए उनसे बात करनी है। महिला के पति ने सोचा कि उसकी पत्नी को तो ऐसे कोई लक्षण नही है तब शक हुआ उसने युवक को अपना ही दूसरा नंबर दे दिया और महिला बनकर फर्जी स्वास्थ्य कर्मी से बात की तो स्वास्थ्य कर्मी फोन पर अश्लील बातें करने लगा और मिलने की बात कहने लगा। जिसके बाद महिला के पति ने उसे घर पर बुला लिया जिसके बाद फर्जी स्वास्थ्यकर्मी महिला के घर पहुंचा तो उसे महिला के पति और मोहल्ले वासियों ने पकड़ लिया और उसके बाद उसकी जमकर धुनाई कर दी। बताया यह भी जा रहा है कि उक्त युवक स्वास्थ्य विभाग में पहले संविदा कर्मी के तौर पर कार्य कर चुका है जिस कारण उसने यह तरीका अपनाया था कि उस पर कोई शक ना कर सके। लेकिन उसका यह आइडिया चल नही पाया और उसकी जमकर धुनाई हो गयी। बाद में मोहल्ले वासियों ने पुलिस को फोन कर आशिक मिजाज फर्जी स्वास्थ्य कर्मी को पुलिस के हवाले कर दिया।

रिपोर्टर – पंकज मलिक

Related Articles

Back to top button