ऐसा जान का खतरा हुआ कि ये बागी विधायक मुंबई के फाइव स्टार होटल में कैद हो गए!

कर्नाटक में लगातार सियासी संकट बढ़ता जा रहा है | कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायक इस्तीफा देने के बाद मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में ठहरे हुए हैं | बागी विधायकों ने जान का खतरा बताते हुए मुंबई पुलिस को चिट्ठी लिखी है और सुरक्षा की अपील की है | बागी विधायकों की मांग पर एक्शन लेते हुए मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा तेज़ी से बढ़ा दी है | होटल के बाहर महाराष्ट्र स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स के जवान तैनात कर दिए गए हैं, जो होटल के एंट्री गेट पर आने जाने वालों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं | नाराज़ विधायकों से मिलने के लिए कांग्रेस ने अपने संकटमोचक डीके शिवकुमार को मुंबई भेजा, लेकिन पुलिस ने उन्हें होटल जाने नहीं दिया | इतना ही नहीं इसके बाद पुलिस ने होटल के बाहर धारा 144 भी लगा दी है |

इतना ही नहीं जिस होटल में 10 बागी विधायक रह रहे हैं, उसी होटल में कर्नाटक सरकार के मंत्री डीके शिवकुमार ने कमरा बुक कराया था | लेकिन होटल ने उनकी बुकिंग ही रद्द कर दी |

यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया हैं | इस मामले की सुनवाई के दौरान बागी विधायकों की तरफ से वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि स्पीकर अपने दायित्य का पालन नहीं कर रहे हैं | विधायकों को जनता के बीच दोबारा जाना भी है | बागी विधायक मामले की सुनवाई आज या कल चाहते है | इस मामले पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि हम देखेंगे कि कब सुना जाए |

Related Articles

Back to top button