सपा विधायक के विधानसभा से फेसबुक लाइव करने पर स्पीकर ने की बड़ी कार्यवाही!

सपा विधायक अतुल प्रधान विधानसभा में फेसबुक लाइव कर रहे थे. विधानसभा में फेसबुक लाइव करना नियम के विपरीत है. जब अतुल प्रधान फेसबुक लाइव कर रहे थे, उस

उत्तर प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इस सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक अतुल प्रधान (Atul Pradhan) को पूरे सत्र से बाहर कर दिया गया है. विधानसभा के स्पीकर सतीश महाना (Satish Mahana) ने उनके खिलाफ ये एक्शन लिया है.

सपा विधायक अतुल प्रधान विधानसभा में फेसबुक लाइव कर रहे थे. विधानसभा में फेसबुक लाइव करना नियम के विपरीत है. जब अतुल प्रधान फेसबुक लाइव कर रहे थे, उस वक्त विधानसभा में हंगामा हो रहा था. सपा विधायक द्वारा हंगामे को फेसबुक लाइव किया जा रहा था. फेसबुक लाइव करने पर सपा विधायक को पूरे सत्र के लिए बाहर जाने कहा गया.

सपा विधायक द्वारा फेसबुक लाइव किए जाने पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि अतुल प्रधान खुद जाएं वर्ना सख्त कार्यवाही करूंगा. नियमों के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे. विधानसभा की कार्यवाही का फेसबुक लाइव किया गया है. ये एक गंभीर विषय है. जांच में फेसबुक लाइव करते देखा गया है. अतुल प्रधान विधानसभा से परित्याग करें.

 

जबकि दूसरी ओर सपा विधायक लालजी वर्मा ने कहा कि अतुल प्रधान पहली बार विधायक बने हैं. उन्हें नियमों की जानकारी नहीं थी. ऐसे में उनको वापस आने दिया जाए. सपा विधायक के आग्रह के बाद विधानसभा के स्पीकर सतीश महाना ने कहा कि सिर्फ एक बजे तक अतुल प्रधान बाहर रहेंगे.

Related Articles

Back to top button