दूसरी पारी में भी शतक लगाकर रोहित शर्मा ने बनाया यह रिकॉर्ड

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ विशाखापत्‍तनम टेस्ट (Visakhapatnam Test) की दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया है | उन्‍होंने इस टेस्‍ट की पहली पारी में 176 रन बनाए थे | दूसरी पारी में वे 10 चौकों और 7 छक्‍कों की मदद से 127 रन बनाकर आउट हुए | उन्‍हें केशव महाराज ने क्विंटन डी कॉक के हाथों स्‍टंप कराया | दिलचस्‍प बात है कि इस टेस्‍ट से पहले रोहित कभी स्‍टंप नहीं हुए थे और अब दोनों पारियों में इसी तरह से पवैलियन लौटे |

रोहित शर्मा को इस टेस्ट में सलामी बल्‍लेबाज के रूप में उतारा गया है | रोहित शर्मा टेस्‍ट क्रिकेट में सलामी बल्‍लेबाज के रूप में अपने पहले टेस्‍ट में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले बल्‍लेबाज हैं | टेस्‍ट क्रिकेट के 142 साल के इतिहास में रोहित यह कारनामा करने वाले इकलौते बल्‍लेबाज हैं |

एक टेस्‍ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले रोहित छठे भारतीय बल्‍लेबाज हैं | उनसे पहले विजय हजारे, सुनील गावस्‍कर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे यह कारनामा कर चुके हैं | हजारे, कोहली, रहाणे और रोहित ने यह कमाल एक-एक बार किया है जबकि गावस्‍कर ने 3 और द्रविड़ ने 2 बार टेस्‍ट की दोनों पारियों में शतक लगाए |

Related Articles

Back to top button