आजमगढ़: भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ व गोरखपुर क्षेत्र अध्यक्ष का शहर में आज रोड शो

नगर निकाय चुनाव प्रचार का अंतिम दिन, जहां आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा, सभी प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में ताकत झोंकने में लगे हैं। नगर निकाय चुनाव में अब बस दो दिन का समय बचा हुआ है, इसे देखते हुए कोई भी प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है। खास तौर पर बीजेपी जमीनी स्तर पर बैटिंग करने लगी है। जहाँ आज रोड शो में भोजपुरी अभिनेता व आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल निरहुआ,गोरखपुर परिक्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय समेत कई भाजपा नेता इस रोड शो में शामिल रहे। नगर निकाय चुनाव को लेकर आज चुनावी जनसभाओं का आखिरी दिन है जहां शाम 6 बजे प्रचार का शोर थम जाएगा।

चुनावी जनसभाओं का आखिरी दिन होने के चलते सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार करने के लिए जुटे हुए है और कोई भी इस चुनावी जंग में पिछे नहीं रहना चाहता है। चुनाव प्रचार करने में सभी नेता पूरी ताकत झोंकने में लगे हुए है। इसी कड़ी में भाजपा के बड़े नेता आज जिले में रोड शो तथा जनसभाओं में लगे हैं। इसी क्रम में भाजपा के सांसद दिनेश लाल निरहू क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा सहजानंद राय इस रोड शो में शामिल है जहां सांसद ने कहा कि नगर निकाय के अध्यक्ष तथा सभी सभासद प्रत्याशी जीत रहे हैं। कहा कि चप्पा चप्पा तभी चल पाएंगे जब केंद्र में सरकार, राज्य में सरकार तथा शहर में भी सरकार होगी तभी ज्यादा विकास होगा। आजमगढ़ समाजवादी का गढ़ कहे जाने वाला इस नगर निकाय चुनाव में सपा कोई बड़ा नेता प्रचारक नहीं आया के सवाल पर कहा कि सबको पता है कि यहा पर कमल खिला है, तब से यहां काम हो रहा है। आने वाले समय में नगर निकाय चुनाव जीत के बाद अच्छा काम करेंगे। उन्होंने कहा कि देश व पूरे प्रदेश में पूरी ताकत से भाजपा इसलिए लगी हुई है कि योगी जी और मोदी जी का विजन है, भारत को दुनिया में बना कर दिखाना चाहते हैं। यह तभी संभव होगा जब पूरी ऊर्जा के साथ जीतेंगे। इसीलिए चुनाव में एक-एक कार्यकर्ता प्रत्याशियों को जिताने में लगे हैं।

Related Articles

Back to top button