सोनिया गांधी से मिले लालू , यादव बदल जाएंगे समीकरण , जानिए पीछे की बड़ी वजह !

बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से रविवार को 10 जनपथ पर मुलाकात की

बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से रविवार को 10 जनपथ पर मुलाकात की. हरियाणा के फतेहाबाद में पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती पर आयोजित इनेलो की ‘सम्मान दिवस रैली’ के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) लालू यादव (Lalu Yadav) को साथ लेकर दस जनपथ पहुंचे थे.

बिहार में नई सरकार के बाद पहली बार नीतीश कुमार और सोनिया गांधी की मुलाकात हुई है. इसके अलावा अरसे बाद लालू यादव दस जनपथ पहुंचे हैं. इस बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकजुटता पर चर्चा की गई है. इस मुलाकात से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालूप्रसाद यादव ने शनिवार को कहा था कि बीजेपी का सफाया होगा. उन्होंने बिहार के सत्तारूढ़ महागठबंधन पर हमला करने को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर प्रहार भी किया था.

लालू यादव का बीजेपी पर निशाना

चारा घोटाले के कई मामलों में सजा और कई बीमारियों के चलते लालू सक्रिय राजनीति से दूर हैं. रविवार को दिल्ली पहुंचने के बाद राजद प्रमुख ने कहा, “अमित शाह बिल्कुल पगलाये हुए हैं. वहां (बिहार में) उनकी सरकार हटा दी गयी है. 2024 में उसका (बीजेपी का) सफाया हो जाएगा. यही वजह है कि वह दौड़ते हुए वहां जा रहे हैं और जंगलराज एवं वे सारी बातें कह रहे हैंय जब वह गुजरात में थे, तब उन्होंने क्या किया. जब वह गुजरात में थे, तब वहां जंगल राज था.”

 

विपक्षी एकता की हरसंभव कोशिश कर रहे- लालू

लालू यादव से जब कहा गया कि बीजेपी कह रही है कि नीतीश कुमार सत्ता की अपनी भूख में बाद में राजद को त्याग देंगे, इस पर लालू यादव ने कहा कि अब वे दोनों साथ हैं. राजद अध्यक्ष ने कहा, “हम विपक्षी एकता की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.” बता दें कि, अमित शाह ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बीजेपी की पीठ में छुरा घोंपने और ‘कांग्रेस एवं राजद की गोद में बैठकर’ प्रधानमंत्री बनने का अपना सपना साकार करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था.

पूर्णिया में एक रैली में अमित शाह (Amit Shah) ने कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कुमार और यादव की जोड़ी का सूपड़ा साफ हो जाएगा और एक साल बाद बीजेपी (BJP) बिहार विधानसभा चुनाव में अपने बलबूते बहुमत हासिल कर लेगी. उन्होंने कहा था कि बीजेपी महागठबंधन का ‘जंगलराज’ नहीं चाहती है.

Related Articles

Back to top button