नागरिकता संशोधन कानून को लेकर रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस और “आप” पर साधा निशाना

नागरिकता संशोधन कानून खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर बीजेपी नेता रविशंकर ने बड़ा बयान दिया है | रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर करारा हमला किया है | उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून पर प्रदर्शन कर रहे विरोधियो को निशाने पर लेते हुए कहा कि “ये विरोध CAA का विरोध नहीं है, ये नरेन्द्र मोदी जी का विरोध है। हमने बार-बार बताया कि नागरिकता संशोधन विधेयक किसी कि नागरिकता नहीं छिनता। इस देश का हर मुस्लिम नागरिक इज्जत के साथ इस देश में रहता है और रहेगा |”

वहीँ रविशंकर प्रसाद ने कहा कि “मैंने सुना है कि जिन्ना ने इन दिनों भारतीय राजनीति में भी प्रवेश किया है। मणिशंकर अय्यर ने अपनी सारी राय पाकिस्तान में रखी। उनके दोस्त राष्ट्र को विभाजित करते हैं और जिन्ना के बारे में बात करते हैं।

प्रसाद ने शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन पर कहा कि राहुल गांधी, केजरीवाल खामोश हैं, लेकिन उनके लोग खूब बोल रहे हैं। मनीष सिसोदिया बोलते हैं हम शाहीन बाग के साथ हैं। कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और मणिशंकर अय्यर वहां जाकर क्या-क्या बोले हैं वो आप जानते हैं । आजकल कांग्रेस के नेताओं का पाकिस्तान प्रेम बहुत कौतुहल का विषय बना हुआ है। मणिशंकर अय्यर जाएंगे तो अपने सारे विचार पाकिस्तान में रखेंगे, उनके दूसरे मित्र कभी हिंदू-पाकिस्तान तो कभी जिन्ना। मैं कांग्रेस के लोगों को एक बात साफ-साफ कहना चाहता हूं कि अब इस देश बंटवारा होने नहीं दिया जाएगा। अगर कोई ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी |

उन्होंने कहा कि ये कैसा हिंदुस्तान हम बनाना चाहते हैं? ये कैसी दिल्ली हम बनाना चाहते हैं? दिल्ली में कुछ लोग होंगे टुकड़े-टुकड़े के नाम पर अपनी आवाज बुलंद करेंगे। क्या दिल्ली में ऐसे लोगों को जगह मिलनी चाहिए जो असम को भारत से काटने की बात करेंगे? आजकल संविधान की चर्चा बहुत होती है, संविधान में बोलने का अधिकार भी है।लेकिन यह अधिकार क्या केवल उन कुछ लोगों को ही है, जो जबरदस्ती सड़क घेरे हुए हैं। लेकिन वो लाखों लोग जो परेशान हैं, पर चुप हैं, क्या उन्हें बोलने का अधिकार नहीं है।

कांग्रेस जिन्ना को बीच में ले आई है | तो जिन्ना की सोच पाकिस्तान की अकलियत पर क्या असर डाल गई कांग्रेस जवाब दे | पाकिस्तान बना था तो वहां के अल्पसंख्यक पर क्या असर हुआ ? कल भी हिन्दू की बेटी को अगवा किया गया है | पहले अफ़ग़ानिस्तान में 5 लाख सिख थे अब 200,300 बचे हैं | इस पर आप क्या बोलेंगे ?

Related Articles

Back to top button