गोरखपुर के सांसद रविकिशन पहुंचे पिपराइच, विकास कार्यों का शिलान्यास कर जीता जनता का दिल

गोरखपुर: गोरखपुर के सांसद रवि किशन आज विकास कार्यों का शिलान्यास करने के लिए पिपराइच की जनता के बीच पहुंचे। यहां पर उन्होंने साल 2019 बीच के चतुर्थ राज्य वित्त आयोग क्षेत्र पंचायत अंश अंतर्गत स्वीकृत विकास कार्यों का भव्य शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने पिपराइच में होने वाले विकास कार्यो के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश और प्रदेश के साथ गोरखपुर में भी विकास की गंगा बह रही है। पिपराइच शुगर मिल का हाल ही में। लोकार्पण किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिपराइच की जनता के लिए बड़ी सौगात दी है. खासकर गन्ना किसानों के लिए तो यह चीनी मिल एक तरह से वरदान है। उन्होंने कहा कि पिपराइच ही नहीं पूरे गोरखपुर का इसी तरह से विकास विकास होता रहेगा. लगातार विकास की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी हो रहा है शहर के विकास के लिए तेजी से कार्य चल रहे हैं।

 

पिपराईच विधायक महेंद्रपाल सिंह निकाह की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता के लिए पूरी तरह से समर्पित है। छोटे-बड़े हर क्षेत्र कस्बे और गांव में विकास के कार्य हो रहे हैं। आगे भी इसी तरह कार्य होते रहेंगे। हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री इं. पीके मल्ल ने कहा कि जनता विकास की जो उम्मीद लिए बैठी थी उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरा कर रहे हैं। उसी कड़ी में आज पिपराइच में विकास की योजनाओं का शिलान्यास हुआ है। पिपराइच की जनता को आगे भी। विकास से जुड़े हुए नए कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण होता रहेगा।

Related Articles

Back to top button