रामनाथ कोविंद आज भोपाल में दो कार्यक्रमों में होंगे शामिल, ये बड़े नेता होंगे मौजूद

आरोग्य भारती की ओर से आयोजित 'वन नेशन वन हेल्थ सिस्टम इस द नीड ऑफ आवर' कार्यक्रम में शामिल होंगे

भोपाल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
कोविंद शुक्रवार को पुणे में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शुक्रवार देर शाम भोपाल पहुंचे थे। वे हवाईअड्डे से सीधे राजभवन पहुंचे और रात्रिविश्राम किया।

शिवराज सिंह चौहान सहित ये नेता होंगे मौजूद

राष्ट्रपति आज सुबह लगभग 11 बजे यहां कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कंवेंशन सेंटर में आरोग्य भारती की ओर से आयोजित ‘वन नेशन वन हेल्थ सिस्टम इस द नीड ऑफ आवर’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अनेक गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहेंगे।

इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कोविंद इसके बाद शाम को यहां मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में नवीन स्वास्थ्य संस्थाओं के भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद वे रात्रिविश्राम राजभवन में ही करेंगे।सूत्रों ने कहा कि कोविंद इसके बाद रविवार सुबह उज्जैन जाएंगे, जहां अखिल भारतीय आयुर्वेद सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वे उज्जैन में महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना के बाद इंदौर होते हुए दिल्ली लौट जाएंगे।

Related Articles

Back to top button