मुलायम सिंह यादव को देखने मेदांता पहुँचे राजनाथ सिंह , अखिलेश यादव से जाना पिता का हाल

मुलायम सिंह यादव की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. वह पिछले 6 दिनों से वेंटिलेटर पर हैं. डॉक्टरों द्वारा उन्हें लगातार जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य इस समय बेहद नाजुक है. गुरुग्राम के मादांता अस्पताल में उनका इलाज जारी है. कई बड़े राजनेता उनका हाल जानने अस्पताल पहुंच रहे हैं. इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने मेदांता अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अखिलेश यादव से मिलकर मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने डॉक्टरों की टीम के साथ भी बैठक की. रक्षा मंत्री ने अखिलेश यादव को केन्द्र सरकार की तरफ़ से हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है.

मुलायम सिंह यादव की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. वह पिछले 6 दिनों से वेंटिलेटर पर हैं. डॉक्टरों द्वारा उन्हें लगातार जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं. 22 अगस्त से मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव का इलाज चल रहा है, 2 अक्टूबर को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में शुक्रवार को भी गिरावट दर्ज की गई है. उनकी किडनी में तेजी से संक्रमण फैल रहा है, जिसके बाद उन्हें एडवांस सपोर्ट पर रखा गया है.

Related Articles

Back to top button