रेलवे ने बांग्लादेश को रैक का लदान करके अर्जित किया 24 लाख रुपये से अधिक राजस्व

नई दिल्ली। रेलवे ने पहली बार बांग्लादेश को मांग-आधारित डेयरी व खाद्य उत्पादों वाले रैक का लदान कर 24 लाख रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित किया।

उत्तर एवं उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि रेलवे के माध्यम से मालभाड़ा यातायात की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए, मुख्यालय के साथ-साथ मंडल स्तर पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिटें गठित की गयी हैं। दिल्ली मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के प्रयासों के फलस्वरूप मंडल ने हरियाणा के दीवाना से बांग्लादेश के बेनापोल तक के लिए 8 अक्टूबर को 20 वीपी+1 एसएलआर के पीसीईटी रैक वाली मांग आधारित एक मालगाड़ी भिजवाई, जिसमें मांग आधारित डेयरी व खाद्य पदार्थों का लदान किया गया।

यह पहली बार है जब दिल्ली मंडल ने इस तरह का मांग आधारित रैक बांग्लादेश भेजकर 24,20,415 रुपये का राजस्व अर्जित किया है । महाप्रबंधक ने कहा कि रेलवे अपने परम्परागत तरीकों के अलावा अन्य माध्यमों से राजस्व प्राप्ति के अपने प्रयास अनवरत जारी रखेगी।

Related Articles

Back to top button