दिल्ली : सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड मामले में यूपी में छापा

नदीम नाम के शख्स को साथ लेकर गई NIA

Raid In UP Sidhu Musewala murder case  दिल्ली : सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड मामले में यूपी में छापा. यूपी के हथियार तस्करों की भूमिका सामने आ रही. कल NIA की टीम ने बुलंदशहर में छापेमारी की.

  • नदीम नाम के शख्स को साथ लेकर गई NIA
  • कुर्बान अंसारी के बेटे नदीम को हिरासत में लिया
  • लॉरेंस ने पूछताछ में कुर्बान-इमरान गैंग का लिया नाम
  • बुलंदशहर के खुर्जा से 8 लाख में AK-47 खरीदी गई थी
  • तमाम सबूतों को NIA शुरुआती तौर पर इकठ्ठा कर रही है

Raid In UP Sidhu Musewala murder case:-

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एके-47 सहित अन्य हथियारों की सप्लाई करने वाले की तलाश में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुलंदशहर के खुर्जा में छापेमारी की है। एनआईए पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पश्चिमी यूपी कनेक्शन है।

  • गैंग को हथियार का मुख्य सप्लायर खुर्जा से जुड़ा हुआ है।
  • मुख्य रूप से कुर्बान अंसारी और इमरान का नाम सामने आया है।
  • लॉरेंस गैंग ने खुर्जा से आठ लाख रुपए में AK-47 खरीदी थी,
  • जिसे कुछ दिन तक गाजियाबाद के एक ठिकाने पर भी छिपाकर रखा था।
  • इसका एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था।

इस संदर्भ में बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि, एनआईए टीम के आने की कोई सूचना नहीं हैं। सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को पंजाब में हुई थी। हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने ली है। लॉरेंस फिलहाल पुलिस रिमांड पर है।

Related Articles

Back to top button