पुलिस ने दारोगा और तीन शूटरों को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

आजमगढ़ पुलिस ने गोंडा से जिले में हत्या करने आए तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। SP अनुराग आर्य ने मामले में सनसनीखेज खुलासा किया। बताया कि गोंडा में पुलिस विभाग में तैनात आजमगढ़ निवासी दरोगा ने भाई के हत्यारोपित के कत्ल की सुपारी दी थी। दारोगा भी दूसरे दिन हत्थे चढ़ गया।

पुलिस ने रानी की सराय थाना क्षेत्र के अल्लीपुर डीहबाबा के पास से तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से एक फोटो, दो तमंचा, 9 कारतूस के साथ एक अपाची मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान दीनानाथ यादव, डफली यादव, देवेन्द्रनाथ यादव बताई गई, सभी नवाबगंज गोंडा के रहने वाले हैं। इन अभियुक्तों के ऊपर पहले से भी कई मुकदमें दर्ज हैं। जिले के SP अनुराग आर्य ने बताया कि आजमगढ़ के रानी की सराय के अल्लीपुर गांव के रहने वाले सब इंस्पेक्टर अखिलेश यादव के भाई की हत्या 2020 में की गई थी। मामले में सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। एक आरोपी जमानत पर छूटा था, जिसकी हत्या के लिए शूटर भेजे गए थे। SP ने बताया कि अब आरोपित सब इंस्पेक्टर अखिलेश यादव को हिरासत में लेने के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है। इसके साथ ही उन पर कार्रवाई के लिए SP गोंडा को पत्र लिखा गया है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि दरोगा अखिलेश यादव ने अल्लीपुर गांव के रहने वाले रोहित की हत्या के लिए उन लोगों को 20 हजार रूपए दिए थे। जिससे उन लोगों ने तमंचा व कारतूस खरीदा। SP ने इस कांड का पर्दाफाश करने वाली टीम को 15 हजार की धरनाशि से पुरस्कृत करते हुए कहा कि प्रो-एक्टिव पुलिसिंग का यह अच्छा उदाहरण है।

Related Articles

Back to top button