LIVE : पीएम नरेंद्र मोदी का UNGA भाषण : पीएम मोदी बोले हमने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिए

https://www.youtube.com/watch?v=HXxCTIg7I3Y

 

पीएम मोदी का भाषण सुनने के लिए काफी संख्या में भारतीय भी संयुक्त राष्ट्र महासभा पहुंचे हुए हैं | संयुक्त राष्ट्र महासभा के बाहर भारतीय काफी संख्या में मौजूद हैं और भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं | पीएम मोदी के संबोधन से पहले भारतीयों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है | इससे पहले पीएम मोदी ने ह्यूस्टन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था, जिसमें 50 हजार से ज्यादा लोग उनको सुनने के लिए पहुंचे थे |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद ने कहा कि मेरी सरकार को मजबूत जनादेश मिला है | उन्होंने कहा कि स्वच्छता का जनादेश भारत में शुरू हुआ, जो व्यापक स्तर पर रहा और प्रेरक रहा | पीएम मोदी ने कहा कि भारत में दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ योजना आयुष्मान चलाई जा रही है | इसके तहत हर साल 50 लाख लोगों को पांच लाख रुपये तक मुफ्त चिकित्सा की सुविधा दी जा रही है | उन्होंने बताया कि 5 साल में 11 करोड़ शौचालय बनाए गए |

 

पीएम मोदी ने अपने भाषण में इन मुद्दों पर की बात

  • पीएम मोदी ने कहा यूएन पीस कीपिंग मिशन में भारत ने सबसे बड़ा बलिदान दिया है | 
  • हम उस देश के वासी जिसने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिए हैं: पीएम मोदी 
  • पीएम मोदी ने कहा हमने आतंक को लेकर दुनिया को सतर्क किया
  • हम मानते हैं आतंक किसी एक देश की समस्या नहीं, आतंक के खिलाफ पूरे विश्व का एकजुट और एकमत होना अनिवार्य है: पीएम मोदी 
  • पीएम मोदी ने कहा बिखरी हुई दुनिया किसी के हित में नहीं सभी को मिलकर काम करना होगा | 
  • अब अपनी-अपनी सीमाओं के भीतर सिमट जाने का विकल्प नहीं, अब मल्टीलेटरलिजम का संदेश देना होगा: पीएम मोदी 
  • ‘विवेकानंद ने संदेश दिया था- हार्मनी एंड पीस आज मेरा भी विश्व समुदाय के लिए इतना ही संदेश है हार्मनी एंड पीस’
  • हार्मनी एंड पीस के​ संदेश के साथ पीएम मोदी ने अपना संबोधन खत्म किया
  • हमारी आवाज में आतंक के खिलाफ दुनिया को सतर्क करने की गंभीरता भी है और आक्रोश भी | हम मानते हैं कि ये किसी एक देश की नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की और मानवता की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है: पीएम मोदी

Related Articles

Back to top button