पीएम मोदी ने 370 पर विपक्ष को दी ये बड़ी चुनौती, महाराष्ट्र में की रैली

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के चलते बीजेपी के महानेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलगांव में रैली को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष की भाषा पड़ोसी देश की तरह हो गई है। इसके साथ उन्होंने विपक्ष को ऐसे बड़े कदम उठाने की चुनौती दी।

जनसभा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया को नए भारत का नया जोश दिखने लगा है। आज दुनिया में नए भारत का जो जलवा है, उसके पीछे सिर्फ और सिर्फ मेरे करोड़ों देशवासी हैं। उन्होंने कांग्रेस और एनसीपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि विपक्ष की भाषा पड़ोसी देश की तरह हो गई है। अनुच्छेद 370 हटाए जाने उनका रुख स्पष्ट नहीं है। उन्होंने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो विपक्ष अपने घोषणापत्र में 370 और तीन तलाक लागू करने की बात लिखे। उन्होंने कहा कि ‘आज मैं विरोधियों को चुनौती देता हूं- आपमें अगर हिम्मत है तो इस चुनाव में भी और आने वाले चुनावों में भी अपने चुनावी घोषणा पत्र में ये एलान करें कि हम अनुच्छेद 370 को वापस लाएंगे। पांच अगस्त के निर्णय को हम बदल देंगे। वर्ना ये घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें।’

आशीर्वाद देने के लिए शुक्रिया अदा

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को लोकसभा चुनाव में आशीर्वाद देने के लिए शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हम सभी आने वाले पांच वर्षों के लिए देवेंद्र फडनवीस जी की अगुवाई में महायुति सरकार के लिए एक बार फिर आप सबका आशीर्वाद लेने आए हैं। उन्होंने कहा कि ‘आपने ऐसे भारत के लिए जनादेश दिया था, जो 120 करोड़ भारतीयों के सपनों और आकांक्षाओं के लिए हर संभव प्रयास करे। हम ऐसा कर रहे हैं। दुनिया का हर देश आज भारत के साथ खड़ा हैं और हमारे साथ मिलकर आगे बढ़ने के लिए तत्पर है।’

Related Articles

Back to top button