चुनाव से पहले एक्टिव मोड में दिखे पीएम मोदी,  रैली के दौरान उत्तराखंड को देंगे सौगात

2017 में चुनाव से पहले पीएम मोदी ने दी थी बड़ी सौगातें, फिर अपनाया वही तरीका

नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी रैलियों के साथ कई बड़ी- बड़ी सौगातें भी दे रहे हैं। विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कराने के लिए सीएम योगी के साथ-साथ पीएम मोदी भी एक्टिव हो गए हैं। देश के पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को देहरादून के परेड मैदान में होने वाली रैली से उत्तराखंड को सौगात मिलेगी। वहीं उत्तराखंड को मिलने वाली सौगात भाजपा की चुनावी तैयारियों को धार देने का भी काम करेगी। साल  2017 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दिसंबर 2016 में भी मोदी ने दून में रैली कर डबल इंजन का नारा दिया था। इसके साथ ही चारधाम को जोड़ने वाली आल वेदर रोड परियोजना की सौगात दी। बीते सात सालों में डबल इंजन के बूते राज्य के विकास से जुड़ी केंद्र पोषित कई योजनाएं अब धरातल पर उतर चुकी हैं. ऐसे में एक बार फिर मोदी  2016 की तरह रैली करते दिखाई देंगे।

पीएम मोदी को उत्तराखंड से हैं बेहद लगाव

पीएम मोदी का उत्तराखंड से बहुत लगाव है और केदारनाथ उनके आराध्य हैं। वह अक्सर  उत्तराखंड आकर देवभूमि से अपनी आत्मीयता को जाहिर करते रहे हैं। आपदा में तबाह हुई केदारपुरी का पुननिर्माण तो उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। साल 2014 में पीएम  बनने के बाद से केदारनाथ में चल रहे पुननिर्माण कार्यों की वह स्वयं मानीटरिंग कर रहे हैं। वहीं साल  2017 के विधानसभा चुनाव में भी पीएम मोदी का  जादू उत्तराखंड में सिर चढ़कर बोला था। ऐसे में एक बार फिर 2022 में उनका जादू जरुर चलेगा।

तब दिसंबर 2016 में देहरादून में हुई रैली में ही प्रधानमंत्री ने राज्य के विकास के लिए डबल इंजन का नारा दिया था। इसके बाद वर्ष 2017 में उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनी तो केंद्र की ओर से लगातार ही अनेक योजनाओं की सौगात राज्य को मिलती आ रही है। फिर चाहे वह आल वेदर रोड हो या पर्वतीय क्षेत्र को रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना अथवा भारतमाला परियोजना, उड़ान योजना।

अब आगामी विधानसभा चुनाव की लान से पहले पीएम मोदी शनिवार को देहरादून के परेड मैदान में रैली को संबोधित करने नजर आएंगे। रैली के दौरान वह केंद्र पोषित योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। ये भी माना जा रहा है कि वह राज्य को कुछ और नई सौगात भी दे सकते हैं।

 पीएम मोदी की रैली भाजपा के लिए हैं जरुरी

चुनावी दृष्टिकोण से प्रधानमंत्री की रैली भाजपा के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। इसके माध्यम से भाजपा पूरे प्रदेश को संदेश देने का प्रयास करेगी कि उत्तराखंड के विकास के लिए पीएम और केंद्र सरकार बहुत कार्य किया है। वहीं इस रैली के बाद  भाजपा अधिक सक्रिय मोड में आ जाएगी। वह रैली को चुनावी दृष्टिकोण से भुनाने का पूरा प्रयास भी करेगी। इसे लेकर भाजपा रणनीति बनाने में भी जुट गई है, ताकि चुनाव अभियान की धार को पहले से ज्यादा तेज किया जा सके।

Related Articles

Back to top button