दिल्ली में फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, मंदी का गहराया असर

देश मंदी कि मार झेल रहा है, सब्जियां मंहगी हो रही है और अब पेट्रोल और डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी हो गई है। दिल्ली में पेट्रोल 75 रुपए लीटर हो गया है और डीजल 66 रुपए लीटर हो गया है। यह कीमत साल भरवके सबसे ऊंचे स्तर पर है।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली में 24 नवंबर 2018 को पेट्रोल 75.25 रुपये प्रति लीटर था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल 75, मुंबई में 88.65, कोलकाता में 77.67 और चेन्नई में 77.97 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, डीजल की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में डीजल 66.04, मुंबई में 69.27, कोलकाता में 68.45 और चेन्नई में 69.81 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

Related Articles

Back to top button