विपक्ष के कारण जारी है किसानो का प्रदर्शन : CM योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि आशंकाएं दूर किए जाने के बावजूद विरोध जारी रहना विपक्षी दलों के दुष्प्रचार का नतीजा है।

दिल्ली : गौतम गंभीर ने शुरू की नई पहल, 1 रुपये में मिलेगा लोगो को भरपेट खाना

विपक्ष को घेरा CM योगी ने

योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) की 118वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कहा की, ‘किसान के चेहरे पर खुशहाली लाने के लिए ही केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानूनों में व्यापक सुधार किए हैं लेकिन जिन्हें किसानों की प्रगति, देश का विकास और किसान के चेहरे पर खुशी अच्छी नहीं लगती, वे उन्हें गुमराह कर रहे हैं।’

केंद्र सरकार पर अखिलेश यादव का तंज, कहा – किसान दिवस पर सड़कों पर है किसान

MSP के नाम पर किया जा रहा गुमराह

उन्होंने कहा, ‘बार-बार कहा जा रहा है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) समाप्त नहीं होगा लेकिन तब भी एमएसएपी के नाम पर गुमराह किया जा रहा है। बार-बार कहा जा रहा है कि मंडियां समाप्त नहीं होंगी लेकिन तब भी इसके नाम पर गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने मंडी को तकनीक के साथ जोड़ा लेकिन तब भी गुमराह किया जा रहा है कि मंडी बंद हो जाएगी। यह कैसी राजनीति है?’

दिल्ली में जानवरों के लिए बनेगा शमशान घाट, पुजारी करेंगे अंतिम संस्कार

 

Related Articles

Back to top button