काशी में हो रही गंगा के भीतर उतरकर आरती! ये रही वजह!

पहाड़ो पर हो रही बारिश के बाद लगातार बांधो को खोलने का सिलसिला चल रहा है| यही वजह है प्रयागराज से होकर आने वाले काशी में गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ना जारी हो चुका है। ऐसे हालात है कि यदि गंगा इसी तरह से तेजी से बढ़ती रही तो जल्दी ही घाटों का सम्पर्क आपस मे टूट जाएगा। इस तेजी से गंगा में बढ़ना जारी होने के बाद एक तरफ जहां तटिय इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गयी है वही वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती के स्थान को बदलना पड़ा है।

करीब 10 फ़ीट आरती के स्थान को बदलना बड़ा वही सावन होने के कारण रोजाना गंगा आरती देखने के लिए लोगो की भारी भीड़ भी आ रही है। एक वजह ये भी है कि सुरक्षा के लिहाज से गंगा आरती को यथास्थान से हटाना पड़ा है। लेकिन इन सब के बावजूद लोग गंगा में उतर कर आरती देखने को मजबूर है क्योंकि भीड़ अधिक है।

Related Articles

Back to top button