खुदाई से निकली बजरंग बली की प्रतिमा में ऐसा क्या था ‘खास’ कि जुट गई भीड़!

भोपाल शहर से करीब 25 किमी. दूर स्थित ग्राम बरखेड़ी अबदुल्ला में एक खेत में खुदाई के दौरान बजरंगबली की 5 फिट की आकर्षक मूर्ति निकली है
दावा किया गया है कि हनुमानजी की यह प्रतिमा काफी प्राचीन है | बजरंगबली की प्रतिमा के प्रकट होने की खबर फैलते ही दूर दूर से वहां लोग दर्शनों के लिए पहुंचने लगे हैं |

ऐहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है | इस जगह खेत के आसपास पौधे लगाने के लिए जेसीबी से गड्ढे खोदने का काम किया जा रहा था | जब यहाँ खुदाई हुई तो पत्थर से निर्मित हनुमान जी की प्रतिमा नजर आई। मूर्ति निकलने की बात गाँव के आस पास के इलाके में जंगल में आग की तरह फैल गई। इसके बाद वहां लोगों का तांता लगने लगा, साथ ही वहां के महंत मन्नत बाबा ने न्यूज़ नशा संवाददाता से बातचीत में कहा की यहाँ अब मंदिर का निर्माण किया जायेगा |

न्यूज़ नशा संवाददाता राजकुमार यादव की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button