आगरा में तोते ने कातिल युवक को पकड़वाया

उत्तर प्रदेश –इंसानों को जानवरों में सबसे ज्यादा कुत्ते और पक्षियों में सबसे ज्यादा प्यार तोते से होता है। क्योंकि कुत्ता और तोता दोनों ही समझदार होतें हैं। जिस तरह कुत्ते इसानों की भाषा और व्यवहार को समझते हैं उसी तरह तोते भी इसानों की भाषा समझते हैं और बोलते भी हैं। आपने देखा होगा कि तोता अपने मालिक के कहने पर सीटी बजाता है और बोलता भी है। कई बार तो तोते आपकी नकल भी उतारते हैं। ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के आगरा में विशेष न्यायाधीश राशिद ने आशुतोष गोस्वामी और रोनी मैसी को भरी अदालत में उम्र कैद की सजा सुना दी। इसके अलावा 72000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया।9 साल तक अदालत में चले इस मुकदमे में अभियुक्तों के नाम का खुलासा मृतका नीलम के पालतू तोते मिट्ठू राजा ने करके सबको चौंका दिया था। तोते के नाम लेने के बाद किसी को भरोसा नहीं हो रहा था कि ये लोग लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दे सकते हैं, क्योंकि हत्यारा आशुतोष मृतका नीलम के पति और विजय शर्मा उसने अपने दोस्त रोनी के साथ मिलकर नीलम की पहले हत्या की और उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
2020 को कोरोना बीमारी के कारण विजय शर्मा की मौत हो गई। विजय शर्मा की मौत के बाद उनकी बेटियों ने मुकदमे की कमान संभाली और पैरवी की। मुकदमे में अभियोजन की तरफ से गवाह पेश किए गए जबकि बचाव पक्ष की तरफ से एक गवाह पेश किया गया था।अदालत ने गवाहों के बयान और साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए आशुतोष और रॉनी के खिलाफ आजीवन कारावास का फैसला दंड और अर्थदंड सहित सुनाया है।

Related Articles

Back to top button