“सलमान खान, सैफ, करीना के हाथों में पाकिस्तानी झंडा..”, यूपी में WhatsApp स्टेटस पर बवाल

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर ज़िले में एक युवक द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में WhatsApp स्टेटस डालने पर भारी विवाद खड़ा हो गया। यह मामला शहर के विधियानी मोहल्ले का है, जहां नाई की दुकान चलाने वाला रोजन अली नामक युवक ने पाकिस्तान से युद्ध के बाद की स्थिति को दर्शाते हुए कई विवादित स्टेटस लगाए। इन स्टेटस में फिल्मी सितारों के हाथ में पाकिस्तानी झंडा और पाकिस्तान के पक्ष में स्लोगन नज़र आए।
फिल्मी सितारों और तलवार वाले स्टेटस ने बढ़ाई सनसनी
रोजन अली ने अपने WhatsApp पर पांच पाकिस्तान समर्थक स्टेटस लगाए। इनमें से एक स्टेटस में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, सैफ अली खान और करीना कपूर जैसे फिल्मी सितारों को पाकिस्तान का झंडा लहराते दिखाया गया था। एक अन्य स्टेटस में युवक ने सफेद रंग की टीशर्ट पहनी थी, जिस पर “Pakistan” लिखा था और हाथ में नंगी तलवार दिखाई गई थी। सभी स्टेटस में “Pakistan After War” जैसा मैसेज था, जो राष्ट्रवादी नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला था।
स्थानीय लोगों ने युवक को पीटकर सौंपा पुलिस को
सुबह साढ़े आठ बजे के करीब जब यह स्टेटस शहर में वायरल हुआ तो स्थानीय राष्ट्रवादी युवाओं ने आक्रोश में आकर रोजन अली को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की। जब युवक ने कहा कि वह अपनी मर्जी से जो चाहेगा वो करेगा, और यह भी कहा कि युद्ध के बाद पाकिस्तान का कब्ज़ा इस धरती पर होगा — तब लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और फिर उसे पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में, शांति की अपील
खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया और जनता से शांति बनाए रखने की अपील की। अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान कर ली गई है, उस पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
RSS कार्यकर्ता ने उठाई अराजक तत्वों की जांच की मांग
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े शुभम राय ने मांग की कि इस घटना के पीछे जिन लोगों ने युवक को उकसाया है, उन पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। शुभम राय के अनुसार, रोजन अली ने बताया कि कुछ लोगों ने रात में उसे यह स्टेटस लगाने को कहा था। ऐसे लोगों को चिन्हित कर पुलिस को जांच करनी चाहिए कि कहीं यह किसी सुनियोजित साजिश का हिस्सा तो नहीं।
स्थानीय मुस्लिम समुदाय ने जताया खेद, मांगी माफी
घटना के बाद विधियानी मोहल्ले के मुस्लिम समुदाय के कई लोग एकत्र हुए और आरोपी युवक की हरकत पर खेद जताया। उन्होंने कहा कि रोजन अली ने अज्ञानतावश ऐसा किया, पर हम सभी भारत के वफादार नागरिक हैं और पाकिस्तान से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। मुस्लिम बुज़ुर्गों ने भी सामने आकर लोगों से माफी मांगी, जिसके बाद तनाव कुछ हद तक कम हुआ।
पुलिस कर रही जांच, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील
संतकबीरनगर पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहा है और समुदायों के बीच शांति बनाए रखने की कोशिश कर रहा है। इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया के दुरुपयोग और राष्ट्रविरोधी संदेशों के खिलाफ कड़ी निगरानी की ज़रूरत को उजागर किया है।