बड़ी खबर: पुंछ, राजौरी और उरी में पाकिस्तान का हमला.. 10 नागरिकों की मौत, 50 घायल, सेना ने दिया जवाब

छह और सात मई की दरमियानी रात जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भीषण गोलीबारी की। इस अंधाधुंध हमले में पुंछ जिले में एक महिला और दो बच्चों समेत कुल 10 नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हमला भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में किया गया बताया जा रहा है।

तोपों से हुए हमले में राख हुए घर और जले वाहन

पाकिस्तानी सेना ने पुंछ, राजौरी और उरी सेक्टर में रातभर मोर्टार और तोपखाने से हमला किया। इसमें कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और कई वाहन जलकर राख हो गए। पुंछ के मनकोट इलाके में एक महिला के घर पर मोर्टार गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी 13 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। गोलीबारी से फैली दहशत के कारण ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भागना पड़ा।

तंगधार और उरी में आम नागरिकों को बनाया निशाना

पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी कश्मीर के तंगधार और उरी सेक्टरों में भी रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। उरी के सलामाबाद, नौपोरा और कलगे गांवों में गोलाबारी से कई मकान तबाह हो गए। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि गोलाबारी इतनी तेज थी कि लोग जान बचाकर भागे। एक निवासी के अनुसार, सलामाबाद में डॉ. बशीर अहमद और तालिब हुसैन के घर पूरी तरह जल गए।

भारत ने दिया करारा जवाब, अब भी जारी है गोलीबारी

रक्षा सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान द्वारा की गई इस नापाक हरकत का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। मनकोट, कृष्णा घाटी, शाहपुर, राजौरी के लाम, मंजाकोट और गंभीर ब्राह्मणा, तथा कुपवाड़ा और बारामूला जिलों के करनाह और उरी सेक्टरों में भारतीय सेना ने सटीक जवाबी कार्रवाई की है। अंतिम रिपोर्ट आने तक दोनों ओर से सीमा पर गोलीबारी जारी थी।

जम्मू के पांच जिलों में स्कूल बंद

सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने जम्मू क्षेत्र के पांच सीमावर्ती जिलों – जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ – में बुधवार को सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया है। संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने X पर जानकारी दी कि मौजूदा हालात को देखते हुए स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

ADGPI ने दी जानकारी, पाकिस्तान ने तोड़ा संघर्ष विराम

भारतीय सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (ADGPI) ने X पर पोस्ट कर जानकारी दी, “पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र के भीमबर गली में तोपों से भारी गोलीबारी कर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना उचित और प्रभावी जवाब दे रही है।”

पाकिस्तान की बौखलाहट का सबूत है यह हमला

भारत की ओर से की गई सर्जिकल कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से यह हमला उसकी हताशा और बौखलाहट को दर्शाता है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना अंतरराष्ट्रीय नियमों का घोर उल्लंघन है। भारत ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा और राष्ट्रीय संप्रभुता के मामले में कोई समझौता नहीं करेगा।

 

Related Articles

Back to top button