फिर कैमरे पर एंकर की पिटाई, ये क्या हो रहा है पाकिस्तान में!

पाकिस्तान में वैसे तो आए दिन कुछ न कुछ ऐसा हो ही जाता है जिसके बाद पाकिस्तान की विश्वभर में फजीहत होती जाती है | इस बार भी पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर आयोजित डिबेट में नेता ने वरिष्ठ पत्रकार इम्तियाज खान पर अटैक कर दिया | LIVE कैमरे के सामने हुए इस अटैक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है | घटना में शामिल मसरूर अली सियाल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता हैं | पार्टी के नेता और पत्रकार पाकिस्तानी टीवी चैनल के शो ‘न्यूज लाइन विद आफताब मुगेरी’ में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे | पैनल पर बैठने के बाद सवाल जवाब का दौर चल रहा था | इसी दौरान नेता को काफी गुस्सा आ गया |

जिसके बाद पीटीआई के नेता मसरूर अली सियाल अचानक अपनी सीट से उठे और ठीक बगल में बैठे कराची प्रेस क्लब के प्रेसिडेंट इम्तियाज खान को पीटने लगे और धक्का देकर गिरा दिया | इसके बाद इम्तियाज ने भी उन्हें गिराने की कोशिश की | यह सब वहां मौजूद कैमरे में शूट हो गया | इसके बाद आगे की फाइट कैमरे में कैद नहीं हो सकी | लेकिन कुछ देर बाद दोनों वापस फ्रेम में आए और एक-दूसरे को नतीजा भुगतने की धमकी दी |

इस सब के बाद फिर एक बार हर जगह पाकिस्तान की खूब फजीहत हो रही है | सोशल मीडिया पर लोग कह रहे है की यह है नया पाकिस्तान जहाँ एक पत्रकार को एक नेता कैमरे के सामने पीट देता है |

Related Articles

Back to top button